Face App क्या है और इसे कैसे इस्तेमाल करें।
Faceapp kya hai – आपको दोस्तों मालूम नहीं होगा कि आज कल सोशल मीडिया में बहुत ही ज्यादा faceapp वायरल हो रहा है इन्टरनेट पर बुढ़ापे वाली तस्वीर बहुत ही ज्यादा सोशल नेटवर्किंग साइट पर वायरल हो रही है सोशल मीडिया जैसे कि Facebook, Twitter, Instagram, YouTube etc पर बुढ़ापे वाली तस्वीर बहुत वायरल हो रहा है और आपने कई बार देखा ही होगा कहीं ना कहीं ऐसे फोटो कैसे बनाए जाते हैं
Faceapp एप्लिकेशन के माध्यम से ऑनलाइन फोटो तैयार होती है Faceapp – Al Face Editor Application हैं जिसके मदद से किसी भी फोटो को ऑनलाइन प्रोफेशनल लुक के साथ एक फनी लुक दे सकते हैं faceapp क्या करें और इसे यूज कैसे करें what is the faceapp – how to use a faceapp in hindi में विस्तार से जाने
Read Also – Teen Patti Master Apk Download || Instant 51 Rs Signup
Faceapp क्या है – What is the Faceapp
Faceapp यह एक फोटो एडिटिंग Social Media अप्प है जो Artificial intelligence इनेबल्ड है इस Apps की मदद से अलग अलग तरीके से फोटो एडिटिंग कर सकते हैं faceapp की मदद से आप कैमरा से फोटो खींच सकते हैं या फिर अपने gallery से कोई फोटो सिलेक्ट करके अपलोड करने के बाद Male या Famale बच्चों या बूढे की तस्वीर को artificial intelligence की मदद से आप आसानी से बदल सकते हैं
Faceapp पिछले कुछ दिनों से यह अप्प बहुत तेजी से trend कर रहा है सोशल मीडिया पर #faceappchallenge #FaceApp वायरल हो रहा है जैसे Facebook, Twitter, Instagram faceapp 📷 फोटो एडिटिंग अप्प साल 2017 में लॉन्च हुआ था लेकिन faceapp एप्लिकेशन को पिछले कुछ दिनों में बहुत ज्यादा डाउनलोड किये गये हैं और की यह एप्लिकेशन Social Media पर धूम मज़ा रहा हैं क्रिकेट से लेकर बॉलीवुड तक face चैलेंज कर रहे हैं
ऑपरेटिंग सिस्टम – IOS एंड्रॉयड IOS ड्राॅइड users यूजर के लिए यह एक अप्प को डेवलप किया गया है इसमे artificial intelligence (AI) इनेबल्ड है जिसे App अलग अलग तरह से फोटो एडिट किया जा सकता है यूजर आने वाले भविष्य कैसा दिखाई देगा आर्टिफिशल इन्टेलीजन्सस की सहायता से जान सकते हैं faceapp एप्लिकेशन के फोटो एडिटिंग फीचर को लोगों को बहुत भा रही है
Faceapp को कैसे डाउनलोड करे (🆓)
Faceapp को डाउनलोड करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो करे :
Step – 1 : आप एंड्रॉयड यूजर 👥 है तो Google Play Store ओपन करे और face App 🔎 सर्च करे एंड्रॉयड यूजर इस अप्प को गूगल પ્લે स्टोर से और IOS यूजर अप्प स्टोर से फ्री में डाउनलोड करके इंस्टॉल कर सकते हैं faceapp free version में आपको कंपनी का वोटर मार्क दिखाई देगा, faceapp.com के वेबसाइट से भी डाउनलोड कर सकते हैं
Step – 2 : faceapp ओपन करने के बाद gallery access allow करे जिस फोटो को old 🧓 में दिखना हैं, सिलेक्ट करे प्रोसेसिंग होने के बाद आपको बहुत सारे faceapp के fracture दिखेगा
Step – 3 : इस अप्प में आपको तरह तरह के फीचर मिल जायेगे जैसे smileys, impression, Age, 🧔 Beards, Hair colours, Hair styles, Glasses, Make-up 💄, filters Background etc..
Step – 4 : इंप्रेशन filters के साथ बॉलीवुड के लिए तैयार 🤳 सेल्फी • हेर कलर और स्टाइल बदले • परफेक्ट इवनिंग या डे मेकअप अप्लाई करें • अपनी परफेक्ट दाढ़ी / मूंछ स्टाइल लगाएं • एक खूबसूरत स्माइल रखें • एक टैप से बैकग्राउंड बदलें • कलर फिल्टसॅ
आपको अगर इस faceapp जुड़े हुए कोई सुझाव है तो आप हमे comment करके बता सकते हैं और हमने इस आर्टिकल में FaceApp क्या है और इसे यूज कैसे करें और फोटो को कैसे बुढ़ापे में बदलना है फोटो स्टाइल को कैसे चेंज कर सकते है
Read Also –